Trending

सीएसजेएमयू में हर- घर तिरंगा अभियान का आगाज -75वें आज़ादी के अमृत महोत्सव की तैयारियां शुरु

विश्वविद्यालय की ओर से 75 गावों में नेत्र एवं कैंसर रोगियों की स्क्रीनिंग - कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने किया शुभारंभ

Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आजादी के 75 साल पूरा होने के अवसर पर हर- घर तिरंगा अभियान का आगाज हो गया है। बुधवार को कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने इसका शुभारंभ किया। उन्होने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं से इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।
विश्वविद्यालय के अकादमिक भवन में हुए कार्यक्रम में प्रो विनय कुमार पाठक ने झंडा वितरण कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि हम आजादी के इस अमृत महोत्सव का हिस्सा बन रहे हैं। विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के माध्यम से 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा पहुंचाना हम सभी का लक्ष्य है। 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में अमृत महोत्सव की तैयारियां जोरो-शोरो से शुरु हो चुकी है। मीडिया प्रभारी डॉ विशाल शर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा शुरु की गई इस पहल के तहत भारत की संस्कृति, उपलब्धियों और गौरवशाली इतिहास को भव्यता के साथ विश्वविद्यालय में मनाया जायेगा। कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत करते हुए 11से 17 अगस्त तक विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत संस्थान, विभाग और घर पर तिरंगा लगाया जायेगा। पहले दिन 3 हजार झंडे विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों को दिए गए हैं। साथ ही वि.वि. द्वारा 7 जनपदों के 75 गावों में तिरंगा लगाये जाने का साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, निदेशक सीडीसी प्रो आरके द्विवेदी, डॉ प्रवीन कटियार, डॉ अंकित त्रिवेदी, डॉ पुष्पा ममोरिया, डॉ मयूरी सिंह, डॉ के एन मिश्रा एनएसएस समन्वय आदि मौजूद रहे।
75 गावों में लगेंगे स्वास्थ्य शिविर
वि.वि. कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की प्रेरणा तथा निर्देशानुसार 7 जनपदों के 75 गांवों/मलिन बस्तियों में नेत्र रोगों की स्क्रीनिंग एवं उपचार परियोजना तथा कैंसर रोगियों के लिए स्क्रीनिंग भी की जाएगी। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बनाए गए डॉ प्रवीन कटियार ने बताया कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाया जा सके इस उद्देश्य के साथ यह प्रयास किया जा रहा है। डॉक्टरों द्वारा गांव के लोगो को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी दी जायेंगी। महोत्सव की शुरुआत 10 अगस्त को नेत्र रोगों की स्क्रीनिंग एवं उपचार परियोजना के उद्घाटन से की जाएगी। स्कूलों में लेखन, स्लोगन प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता ,प्रभात फेरी, स्कूल ऑफ़ फाइन आर्ट्स द्वारा पेंटिंग एवं तिरंगे के सफर पर आधारित प्रदर्शनी भी कार्यक्रम का हिस्सा है। प्रौढ़ सतत शिक्षा एवं प्रसार विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा राष्ट्रभक्ति पर आधारित वृतचित्र का प्रदर्शन भी किया जायेगा। महोत्सव में राष्ट्रभक्ति पर आधारित कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा और 15 अगस्त को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ उत्कृष्ट सेल्फी के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button