
Network Today
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ 388 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए कानपुर में मौजूद हैं। वहीं, कानपुर की स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। डेंगू और मलेरिया से सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल भरे पड़े हैं। खस्ताहाल स्वास्थ्य सेवाओं की तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए सपा विधायक अमिताभ वाजपेई मुख्यमंत्री को मच्छरदानी भेंट करने जा रहे थे। इसके अलावा कांग्रेस के कद्दावर नेता विकास अवस्थी डेंगू को लेकर ज्ञापन सीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे। इसकी भनक लगते ही पुलिस सक्रिय हो गई। दोनों नेताओं को पुलिस घर में नजरबंद कर दिया है।
कोरोना की लहर के बाद शहरवासी डेंगू और मलेरिया के प्रकोप से परेशान हैं। कानपुर के हैलट अस्पताल के बाल रोग विभाग में एक बेड पर दो-दो बच्चों का उपचार हो रहा है। वहीं उर्सला और कांशीराम ट्रामा सेंटर बुखार के मरीजों से भरे पड़े हैं। कोविड के बाद स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तहर से प्रभावित हैं। हैलट ओपीडी में बुखार के प्रतिदिन हजारों पेशेंट पहुंच रहे हैं। वहीं बड़ी संख्या में शहरवासी प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज कराने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में सपा और कांग्रेस पार्टी कई बार मच्छदानी लेकर प्रदर्शन कर चुकी हैं।