
Network Today
लखनऊ.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 15 नवम्बर तक पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए जाने के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद एक्शन मोड में हैं।
पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने सड़कों को भरने के लिए इंजीनियरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. सड़कों को भरने के दिए सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने आदेश दिया है कि पीडब्ल्यूडी में 1 माह तक किसी इंजीनियर को अवकाश नहीं मिलेगा. पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद खुद एक दर्जन से ज्यादा जिलों में स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं. उन्होंने हर दिन सड़कों के गड्ढे भरने की प्रगति रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि अपरिहार्य स्थिति में मुख्यालय से अवकाश स्वीकृत होगा.
उत्तर प्रदेश की सड़कों को लेकर मंत्री जितिन प्रसाद सक्रिय हो गए हैं. पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने सोमवार को कानपुर में सड़कों और विभागीय निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की है. उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सभी कार्य तय समय सीमा में गुणवत्ता पूर्वक ढंग से संपादित करने के निर्देश दिए हैं. कार्यों की गुणवत्ता एवं भौतिक प्रगति का सत्यापन भी कराया जाएगा.