Trending

सीएम योगी की बदमाशों को चेतावनी, बोले- ‘आज चौराहे पर कोई बहन-बेटी को छेड़ेगा तो…’

Network Today

शुक्रवार को कानपुर में  योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे. यहां VSSD कॉलेज ग्राउंड में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि पहले ऐसे शरारती तत्व रहते थे जो एक चौराहे पर किसी बहन-बेटी को छेड़ता थे और दूसरे चौराहे पर डकैती डालते थे, वो आज ऐसा नहीं कर पाएंगे. यदि करेगा तो अगले चौराहे पर पुलिस ढेर कर देगी. आज चौराहे कैमरे से लैस हैं. उन्हें दूसरे चौराहे पर पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया जाएगा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया. उन्होंने यहां 388 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही साथ पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया. सीएम योगी ने कहा, ‘कानपुर की धरा को नमन करते हुए करीब 400 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ, नागरिकों को बधाई और अभिनंदन. कानपुर को मैनचेस्टर माना जाता था, लेकिन अव्यवस्था और दुर्व्यवस्था का शिकार हो गया था.पीएम मोदी के अभियान को हमने कानपुर में आगे बढ़ाने का काम किया, गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने का काम किया. सीसामऊ नाले को टैप करके, सीवर प्वाइंट को सेल्फी प्वाइंट बनाने का काम हमने किया. कानपुर नमामि गंगे का क्रेटिकल प्वाइंट माना जाता था, स्नान और आचमन करने लायक नहीं थी. लेकिन आज ऐसा हो गया है. जाजमऊ के पास जलीय जीव नहीं दिखते थे आज दिख रहे हैं.’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही ये बात

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ‘कानपुर मेट्रो को मोदी जी ने पिछले साल शुरू किया. जल्द आगे काम बढ़ाते हुए बेहतरीन सेवा देने का काम करेंगे. औद्योगिक विकास की पहचान वापस देने का काम कर रहे हैं. डिफेंस कॉरिडोर के लिए कानपुर बड़ा अहम हिस्सा है. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का केंद्र कानपुर फिर से बनेगा. 5 दिसंबर को सप्लीमेंट बजट की व्यवस्था की है, कानपुर झांसी के बीच लैंड बैंक बनाने का काम कर रहे हैं. स्मार्ट सिटी मिशन के चलते ही कोविद प्रबंधन का काम बेहतर तरीके से हम कर पाए.’

सीएम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button