
Network Today
कानपुर में सिपाही के बेटे ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. तेज आवाज सुन जब परिजन कमरे में पहुंचे तो नजारा देख सन्न रह गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व फोरेंसिक टीम पहुंच गई. बताया जा रहा है कि मृतक अजीत यादव ब़ीते दो साल से मानसिक रूप दे तनाव में चल रहा था, जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा था.

गुजैनी थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर में रहने वाला अजीत यादव सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था. वह 2 वर्ष से मानसिक रूप से परेशान भी था. मिली जानकारी के अनुसार मृतक के चाचा अजय पाल आर्मी में हैं और वो छुट्टी पर आए हुए थे. उनकी पिस्टल से ही युवक ने आज यानी बुधवार को खुद गोली मार कर आत्महत्या कर ली. गोली चलने की तेज आवाज सुन परिजन जब कमरे में पहुंचे तो युवक खून से लथपथ पड़ा था. शव देख परिजनों के होश उड़ गए. मृतक के पिता शिव प्रताप यादव, पनकी थाने के सिपाही हैं और 112 में तैनात है.