
नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा दिवस पर नेत्रदान के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील
भारत देश में 25 अगस्त से आठ सितंबर तक मनाया जाना जाता है
नेत्र विभाग GSVM मेडिकल कॉलेज द्वारा नेत्रदान पखवाड़े के उपलक्ष में वॉकेथोन रैली का आयोजन किया गया
मेडिकल छात्र एवं छात्राओं ने नेत्रदान जागरूकता पखवाड़े में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर नेत्रदान फ़ॉर्म का भी वितरण किया
Network Today
रिपोर्ट – जी पी अवस्थी
कानपुर। नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा प्रति वर्ष भारत देश में 25 अगस्त से आठ सितंबर तक मनाया जाना जाता है जिसके तहत नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की जाती है । यह विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से किया जाता है और कॉर्निंयल अंधता से पीड़ित लोगों को अंधता से मुक्ति दिलाने हेतु यह कार्य किया जाता है। नेत्र विभाग GSVM मेडिकल कॉलेज द्वारा नेत्रदान पखवाड़े के उपलक्ष में walkathon रैली का आयोजन किया गया ।
जिसमें सुपरिटेंडेंट इन चीफ़ हैलेट अस्पताल डॉक्टर (प्रो) RK मौर्य , विभागाध्यक्ष डॉक्टर(प्रो)परवेज़ ख़ान तथा आई बैंक इंचार्ज और कानपुर आऑफ्थेलमिक सोसाइटी की अध्यक्ष डॉक्टर (प्रो) शालिनी मोहन की अगुवाई में किया इस अवसर पर नेत्र विभाग के सभी संकाय सदस्य डॉक्टर पारुल सिंह, डॉक्टर सुरभि अग्रवाल, डॉक्टर नम्रता पटेल ने भी रैली में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया ।
इसके अलावा मुख्य रूप रामा मेडिकल कॉलेज की प्रोफ़ेसर डॉक्टर रुचिका अग्रवाल ( सचिव, कानपुर ऑफिथेलमिक सोसाइटी ) ने भी अपने छात्र एवं छात्राओं के साथ रैली में प्रति कर कार्यक्रम में सहयोग दिया। मेडिकल छात्र एवं छात्राओं ने नेत्रदान जागरूकता पखवाड़े में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर नेत्रदान फ़ॉर्म का भी वितरण विभिन्न लोगों में किया ।
यह रैली प्रिंसिपल ऑफ़िस GSVM मेडिकल कॉलेज कानपुर से प्रारंभ होकर मोतीझील तक गयी और वापस मेडिकल कॉलेज में समाप्त हुई ।
वही विभागाध्यक्ष डॉक्टर परवेज़ ख़ान ने कहा कि जनमानस से अपील हे कि नेत्रदान बड़ी संख्या में आगे आयें और कॉर्नेल अंधता को भारत देश से मुक्त कराए। नेत्रबैंक प्रभारी डॉक्टर शालिनी मोहन ने कहा कि इन जागरूकता कार्यक्रम से लोगों में नेत्रदान कदमों की का उत्साह होता है और इस कारण इस पखवाड़े के दौरान लगातार 4 बार नेत्रदान होकर आठ कॉर्निया नेत्र विभाग के आयी बैंक को मिली जो की एक बड़ी उपलब्धि है । एस ई सी डॉक्टरआर के मौर्य जी ने कहा कि नेत्र विभाग का यह प्रयास अत्यंत ही सराहनीय हैं और हम सब नेत्रदान को करेंगे और करायेंगे।
अन्य उपस्थित डॉक्टरों में मुख्य रूप से डॉक्टर अर्चना सिंह सचान , डॉक्टर SK बर्मन, श्रीमती प्रगति सचान, मेडिकल कॉलेज की छात्र छात्राएँ तथा नेत्र विभाग के कर्मचारीगण इसमें मुख्य रूप से गौरव बाबू तथा महेश उपस्थित रहे।विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं ने भी भाग लेकर नेत्रदान की लोगों से अपील की जिसमें मुख्य रूप से दिव्य दृष्टि संस्था के सीता राम खत्री , कृष्णा नगर के पूर्व पार्षद मदन लाल भाटिया उपस्थित रहे।