
Network Today
जी पी अवस्थी, संवाददाता
कानपुर रोटरी क्लब ऑफ कानपुर की ओर से सिटी टैलेंट 2022 का आयोजन रविवार को लाजपत भवन मोतीझील में किया गया इसमें नृत्य गायन और फैशन शो में 68 प्रतिभागियों ने हुनर दिखाया ।इस कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर अमर उजाला था।
फैशन शो में 22 गायन व नृत्य में 2323 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया अतिथियों का स्वागत रोटेरियन सुशील चक व संचालक तारीख सिद्दीकी ने किया कार्यक्रम का प्रायोजक जेके इंटरप्राइजेज लिमिटेड था। फैशन शो में विनर साहिल सिंह और अलीशा सक्सेना बने।

इस मौके पर दीपक अग्रवाल, जिम्मी भाटिया ,सुधीर मल्होत्रा आरव, ग्रोवर, चारु त्रिपाठी, सुरेंद्र गुप्ता, गुंजन त्रिपाठी, वनीता आदि मौजूद थे।इस कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर अमर उजाला था।