
Network Today
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव से पहले सीनियर आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। चुनाव को लेकर हाई कोर्ट की हरी झंडी के बाद प्रशासनिक तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है। वहीं, सरकार की ओर से पुलिस सिस्टम में बड़ा बदलाव किया गया है। यूपी सरकार ने बरेली जोन में पीसी मीणा को एडीजी पद पर तैनात कर दिया है। वहीं, कानपुर जोन में सीनियर आईपीएस आलोक सिंह को तैनात कर दिया गया है। एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश का ट्रांसफर डीजीपी कार्यालय में अपर महानिदेशक के पद पर कर दिया गया है। वहीं, प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर बनाए गए हैं।
यूपी सरकार की ओर से लगातार प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए तबादले हो रहे हैं। नवंबर माह में भी यूपी में कई पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में ट्रांसफर लगातार हो रहे हैं। यूपी सरकार की ओर से आईपीएस पीयूष आनंद को डीजीपी कार्यालय में एडीजी पद पर तैनात किया गया है। यूपी सरकार की ओर से आईपीएस ट्रांसफर मामले को निकाय चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि यूपी सरकार आने वाले समय में कुछ और आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर सकती है।