
NETWORK TODAY.IN
कानपुर नगर। रविवार को कश्यप-निषाद-आदिवासी कल्याण समिति के तत्वाधान में रामलीला मैदान रायपुरवा में सामूहिक विवाह परिचय सममेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कानपुर के अलावा उन्नाव फतेहपुर, प्रतापगढ आदि जनपदों सेसामूहिक विवाह क
लिए निःशुल्क पंजीकरण किया गया तथा समिति द्वारा आगामी 3 जून को इसी स्थान पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर राजू कश्यप् महासचिव ने कहा कि सामूहिक विवाह आयोजन का उददेश्य समाज में दहेज जैसी कुरीतियो को दूर करना है तथा शादी में होने वाले फिजूल खर्चो पर रोक लगाना है। कहा हमे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने का प्रयास करना होगा ताकि समाज भविष्य में शिक्षित और मजबूत हो और स्वयं की जिम्मेदारी तथा भार अपने कंधों पर उठा सके। इस अवसर पर मुन्नी लाल कश्यप, सुखलाल कश्यप, राज बहादुर दुरिया, रामबक्श, गिरीश गोंड, सुनील कश्यप, स्वर्णिम गोंड, देवी प्रसाद निषाद, अशोक कश्यप, भूपशंकर निषाद, देवेन्द्र कुमार सोनकर आदि मौजूद रहे।