Trending

साक्षी महाराज बोले, श्रद्धा के हत्यारे का एनकाउंटर कर सूअर की चर्बी लगा कर आग लगा दो

Network Today

Nov 26, 2022 | 7:45 PM

साक्षी महाराज बोले-श्रद्धा के हत्यारे का एनकाउंटर कर सूअर की चर्बी लगा कर आग लगा दो

असदुद्दीन ओवैसी के श्रद्धा मर्डर केस को लेकर दिए गए बयान पर साक्षी महाराज ने हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि श्रद्धा के हत्यारे का एनकाउंटर कर सूअर की चर्बी लगाकर आग लगा देनी चाहिए.

उन्नाव। दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. इस मामले को लेकर चारों तरफ माहौल काफी गरम है. जहां एक ओर हिंदू संगठन मांग कर रहे हैं कि आफताब को हमारे हवाले कर दो, हम सारा हिसाब बराबर कर लेंगे. वहीं, उन्नाव से बीजेपी सांसद ने श्रद्धा मर्डर केस को लेकर बड़ा बयान दिया है.इस बीच सांसद साक्षी महाराज ने ओवैसी के बयान पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि श्रद्धा मर्डर केस को धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए. लेकिन ऐसे लोगों का जब एनकाउंटर हो तो थोड़ा मिट्टी का तेल डालकर, सुअर की चर्बी डालकर आग लगा देनी चाहिए, क्योंकि उसका कोई धर्म नहीं होता है.

फ़ोटो कैप्शन -उन्नाव से बीजेपी सांसद स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज. Image Credit Source: Twitter (@Drsakshimaharaj)

 

वहीं, हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले उन्नाव से बीजेपी सांसद स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने कहा कि श्रद्धा के हत्यारों को क्षमा नहीं किया जा सकता है .दरअसल, उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने जिला निगरानी समिति की बैठक में पहुंचे थे. जहां पर सांसद ने जिले के लंबित पड़े विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही साक्षी महाराज ने मीडिया से बातचीत के दौरान श्रद्धा मर्डर केस पर बोलते हुए कहा की इसे धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए.

हमारा वाला अब्दुल है, आफताब नहीं बन सकता- BJP सांसद
बता दें कि, इससे पहले भी उन्होंने हिंदू बेटियों को सावधान करते हुए कहा था कि वह यह कतई नहीं सोचें कि हमारा वाला तो अब्दुल है, वह आफताब हो ही नहीं सकता. उन्नाव सांसद ने कहा कि जिनके खून में दगा है और जो अपने मां-बाप के नहीं हुए वह किसी के नहीं हो सकते. सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि श्रद्धा के हत्यारों को क्षमा नहीं किया जा सकता.

सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिये
गौरतलब है कि , श्रद्धा हत्याकांड मामले को लेकर इससे पहले भी साक्षी महाराज ने कहा था कि केंद्र में मोदी सरकार होने के बावजूद जो लोग भयाक्रांत होने के बजाय, इस प्रकार की हिमाकत कर रहे हैं. इसके लिए सरकार को और सख्त कदम उठाने की जरुरत है. ऐसे में दोषियों को ऐसा दंड दिया जाना चाहिए, जिससे कि कोई भी इस तरह की हिमाकत करने की सोच न सके।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button