
NetworkToday
जी पी अवस्थी
कानपुर।राज्य शैक्षिक अनुसंधान केंद्र ,उत्तर प्रदेश द्वारा राज्यपाल पुरस्कार विजेताओं की सूची जारी की गई ,जिसमें श्रीमती सविता सैनी (प्रधान शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय रामपुर खालसा, विकासखंड बिछिया) ने यह पुरस्कार जीतकर उन्नाव का गौरव बढ़ाया । उन्नाव से कुल 26 शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया था ,जिसमें से 11 शिक्षकों का चयन साक्षात्कार हेतु हुआ। उत्तर प्रदेश के कुल 695 शिक्षकों ने साक्षात्कार दिया और लंबी चयन प्रक्रिया के पश्चात 75 शिक्षकों को विजेता घोषित किया गया। श्रीमती सविता सैनी कानपुर की निवासी हैं और 2009 से उन्नाव में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं ।उनके विशेष नवाचार और विद्यालय में किए गए उत्कृष्ट कार्यों हेतु उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ।इन्होंने 2019 में राज्य स्तरीय ICT प्रतियोगिता जीती थी और 2021 में Vodafone Idea स्कॉलरशिप के अंतर्गत एक लाख रुपए की धनराशि भी जीती थी।