
आम आदमी पार्टी व अन्य दलों के प्रत्याशी पहुंचे पर्चा भरने
कचहरी परिसर में कड़ी सुरक्षा बीच ड्रोन कैमरों से प्रशासन ने रखी पूरी नजर
कानपुर। विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में होने वाले मतदान की नामांकन प्रक्रिया बढ़ने के साथ ही नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों की संख्या भी बढ़ने लगी है जिसे देखते हुए प्रशासन ने कचहरी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। शुक्रवार को बड़ा चौराह से लेकर सरसैयाघाट चौराहे के बीच भारी पुलिस बल नामांकन कराने को आने वाले प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों पर भी नजर रख रहा था। सुरक्षा के मद्देनजर आज प्रशासन ने ड्रोन कैमरों से भी प्रत्याशियों के समर्थकों पर अपनी पैनी नजर रखी ताकि नामांकन प्रक्रिया के दौरान कोई गड़बड़ी न कर सके।
सांगा व सलिल ने भी सेट दाखिल किए


पूर्व विधायक सलिल विश्नोई और सांगा ने नामांकन पत्र दाखिल किया
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लगातार दूसरे दिन प्रमुख उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें सीसामऊ क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी बनाए गए पूर्व विधायक सलिल विश्नोई तथा बिठूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार निवर्तमान विधायक अभिजीत सिंह सांगा प्रमुख रूप से शामिल रहे। दोनो प्रत्याशियों के नामांकन पर ऋचा सक्सेना, रोहित जयसवाल, मनीष मिश्रा, दिनेश अग्रवाल, दीप नारायण गुप्ता, रोचना विश्नोई, सुरभि विश्नोई मौजूद रही।
जहां गुरुवार को भाजपा के कई धुरंधरों पूर्व मंत्री सतीश महाना, सुरेश अवस्थी व सुरेंद्र मैथानी पूर्व मंत्री नीलिमा कटियार आदि ने शुभ मुहूर्त के आधार पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था और सपा के सतीश निगम व भगवती प्रसाद सागर नामांकन कराने पहुंचे थे ।

सपा के दिग्गज पहुंचे नामांकन कराने
वहीं शुक्रवार को कानपुर नगर से सपा के दोनों निवर्तमान विधायक हाजीर इरफान सोलंकी तथा अमिताभ वाजपेयी अपने खास लोगों के साथ नामांकन दाखिल कराने के लिए कचहरी पहुंचे। वैसे तो इन दोनों के साथ कार्यालय से काफी लोग चले लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अधिकांश समर्थक कचहरी परिसर से काफी पहले ही रुक गए। बाद में अलग-अलग जाकर इन दोनों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। समाजवादी पार्टी से महाराजपुर क्षेत्र के प्रत्याशी फतेह बहादुर सिंह गिल ने भी अपना पर्चा दाखिल किया।
प्रमोद व कनिष्क पांडे ने कांग्रेस से दाखिल किया पर्चा
शुक्रवार को कांग्रेस के दो प्रमुख उम्मीदवार भी अपना नामांकन दाखिल करने कचहरी पहुंचे। इनमें आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे व्यापारी नेता प्रमोद जायसवाल तथा महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से कनिष्क पांडे ने युवा लोगों के साथ जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस ने युवा नेता कनिष्क पांडे को भाजपा के कद्दावर नेता व प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश महाना के खिलाफ मैदान में उतारा है।

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया
चिंटू फौजी ने दाखिल किया पर्चा, वही आमआदमी पार्टी के विवेक शनिवार को करायेंगे नामांकन
आम आदमी पार्टी के गोविन्द क्षेत्र के उम्मीदवार कंवरदीप सिंह चिंटू फौजी ने भी कचहरी जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए चिंटू फौजी कई दिन पहले से ही आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के बयान फ्री बिजली को आधार बनाकर चुनाव प्रचार में जुट गए थे। आम आदमी पार्टी के अन्य उम्मीदवार शनिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
कल फिर नामांकन सेट दाखिल कर अजमेर जायेंगे इरफान
शुक्रवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी ने अपने नामांकन का एक सेट कचहरी में दाखिल कर दिया। सामान्यतः वह नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अजमेर शरीफ में इबादत करने के लिए रवाना हो जाते हैं लेकिन आज जब उनकी गाड़ियां कचहरी से वापस जाने लगीं तो कुछ लोगों ने इस संबंध में सवाल भी किए। इरफान सोलंकी समर्थकों ने बताया कि वह शनिवार को एक बार फिर कचहरी में अपने नामांकन पत्र का दूसरा सेट दाखिल करेंगे। इसके बाद ही वह अजमेर शरीफ के लिए रवाना हो जायेंगे। रविवार को वहां इबादत करने के बाद सोमवार को वापस आकर वह अपने चुनाव अभियान को गति देंगे।