सलिल विशनोई ने लगातार जनसम्पर्क कर वोट देने की सभी से अपील की , जगह जगह हुआ स्वागत

कानपुर। सीसामऊ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सलिल विश्नोई ने जनसम्पर्क की शुरुआत ईदगाह नई कालोनी से शुरू की।

इसकेबाद सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीनों मण्डलों कौशलपुरी, रायपुरवा व चुन्नीगंज में विश्व के सबसे प्रसिद्ध नेता व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की रैली को वर्चुअली सुना गया। विश्नोई ने इस रैली को ईदगाह बेनझाबर कालोनी के पार्क में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुना। इसके बाद उन्होने कचहरी व बाला जी चौक में जनसम्पर्क किया।

सलिल विश्नोई ने संगीत टाकीज़ के निकट राज गेस्ट हाउस में ब्राह्मण समाज, दर्शनपपुरवा में सैनी समाज, माथुर वैश्य जनहित भवन, रामलीला ग्राउंड, देवनगर में शाखा सभा, गुंजन टाकीज़ के सामने प्रभुलीला सोसायटी धाम में अपार्टमेंट के निवासियों तथा गुरुनानक धर्मशाला, कौशलपुरी में सिख समाज की बैठक में भाग लिया। रेनू वर्मा का हाता, ओम नगर दर्शनपुरवा में कैलाश बाजपेयी के नेतृत्व में कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने श्री नरेंद्र मोदी, महंतश्री योगी आदित्यनाथ व सलिल विश्नोई में आस्था व्यक्त करते हुये भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। श्री विश्नोई ने बाबा टोलाराम दरबार, गांधी नगर में दर्शन व पूजन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सलिल विश्नोई ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहले चुनाव ही नहीं लड़ना चाहते थे। जब भाजपा ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी को चुनाव लड़वाने का निर्णय लिया, तो उन्होने भी अपने हताश कार्यकर्ताओं को भ्रम में रखने के लिए चुनाव लड़ने का निर्णय लिया।

इसके लिए अखिलेश यादव ने कोई कठिन सीट चुनने के स्थान पर उनके परिवार के लिए सुरक्षित मानी जाने वाली करहल सीट को चुना। कांग्रेस तो प्रियंका गांधी को विधानसभा चुनाव लड़ाने की हिम्मत ही नहीं जुटा पायी। भाजपा सीसामऊ विधानसभा सीट दो बार बहुत कम अंतर से हारी है। संभव है कि मेरी पार्टी ने मुझे इस बार यह चुनौती इसलिए दी है क्योंकि मैं जब आर्यनगर विधानसभा से विधायक था, तब मुझे सभी वर्गों का वोट मिला। मैंने भी सहर्ष इस चुनौती को स्वीकार किया है और इस बार सीसामऊ विधानसभा से भाजपा का प्रत्याशी बना, ताकि पिछले विधानसभा चुनावों में जो कमी रह गयी है, वह इस बार पूरी हो सके। सीसामऊ विधानसभा में इस बार कमल जरूर खिलेगा।
कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से प्रमोद विश्वकर्मा, संतोष निगम, बीरबल सिंह, नमिता मिश्रा, सौरव देव, पीयूष वर्मा, कपिल गुप्ता, हर्षित श्रीवास्तव, अमित डैनी, मनोज सिंह, राकेश तिवारी, आलोक पाण्डेय, हिमालय गुप्ता, आदित्य कुमार द्विवेदी, डॉ. पवन कुमार तिवारी, दीपक बालेचा, सौरभ तिवारी, पवन गुप्ता, मंजीत ठाकुर, हीरो सैनी, संजय अग्रवाल, अतुल बाजपेयी, संचित निगम, रजत कसेरा, हरीशंकर सिंह, गुड्डू, संजीव गुप्ता, अमन गुप्ता, मोहित श्रीवास्तव, अमरजीत सिंह पम्मी, नरेश तिवारी, ऋतिक तिवारी, अभिमन्यु सक्सेना, ऋतुराज मिश्रा, मनोज मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, नीसू तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button