Trending

सर्व जातीय जीवनसाथी परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम किया गया

उत्तर प्रदेश से 75 लड़कों ने और 22 लड़कियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और प्रतिभागी बने अभी तक 104 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

Network Today

जी पी अवस्थी

कानपुर,यूपी । अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के द्वारा आयोजित सर्व जातीय जीवनसाथी परिचय सम्मेलन आज दिनांक 26 जनवरी के दिन संरक्षकों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ हुआ ।

कार्यक्रम अपनी भव्यता के साथ नाथूमल साधवानी सरस्वती शिशु मंदिर यशोदा नगर में सभी युवक युवतियों के परिचय के साथ संपन्न हुआ जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश से 75 लड़कों ने और 22 लड़कियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और प्रतिभागी बने प्रतिभागियों में- अविवाहित, उम्र दराज, विकलांग,तलाकशुदा, एकाकी जीवन जीने वाले, माता या पिता एवं अन्य युवक एवं युवतियां शामिल हुए।


आपको बतादे की विशाल मिश्रा से मनीषा कश्यप एक दूसरे को पसंद किया वही पर की सगाई हो गई
कुल 104 रजिस्ट्रेशन हुए थे जिसमे अब तक 5 लोगो के नाम तय हो गये है।

फ़ोटो कैप्शन -अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के सदस्य जो हमेशा सोशल वर्क करते रहते है👇

कार्यक्रम की लोकप्रियता को देखते हुए भोजपुरी फिल्म स्टार अमित गुप्ता जिनकी पत्नी का करोना में निधन हो गया वह भी अपनी जीवनसंगिनी के लिए इसमें सम्मिलित हुए आज एक जोड़े का संबंध तय हो गया, अध्यक्ष आदित्य पोद्दार ने बताया आज पूरे उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि भारतवर्ष में भी यह समस्या बनी हुई है बहुत से लोग चाहते हुए भी किसी मजबूरी के कारण एकाकी जीवन जी रहे हैं उनके सपने को पूरा करने के लिए अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन सामने आया और एक प्लेटफार्म दिया जिसमें सभी अपने जीवन साथी को तलाश कर एक नया सफर प्रारंभ कर सके साथ ही उन निर्धन कन्याओं के लिए भी मसीहा बनकर उभरा है अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन सभी ने इसकी भूरी भूरी प्रशंसा की यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण कार्यक्रम रहा इसमें मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में- अशोक जोहरी, वेद प्रकाश अग्रवाल, सुरभि द्विवेदी, प्रवीण बिश्नोई, विनीता अग्रवाल, उपेंद्र यादव, इला बाजपेई, संगीता पाल, गौरी गुप्ता, कृष्णा शर्मा, सुभाष खन्ना गिरिराज अग्रवाल, राम गोपाल तुलसियान, काजल अवस्थी, मीनाक्षी गुप्ता ,मनीषा सिंह रीना जयसवाल, दीप्ति शर्मा ,आभा निगम अलंकार सक्सेना, शशि बेनी, मनी सक्सेना एकता महेश्वरी, गिरधर महेश्वरी एवं अनेक लोग शामिल हुए।

अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के कार्यक्रम  में सेल्फी तो बनती है सेल्फी लेते सदस्य

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button