
Network Today
कानपुर रविवार को उजास सोशल एंड कल्चरल सोसायटी की ओर से सरसैया घाट पर शिविर लगाकर लोगों को तर्पण सामग्री भेंट की गई सोसायटी की अध्यक्ष डॉ आभा द्विवेदी ने बताया कि घाटों पर पेयजल की व्यवस्था की गई दिवंगत वीर सपूतों का वितरण किया गया कार्यक्रम में एमएलसी शैली विश्नोई पूर्व विधायक रघुनंदन भदोरिया महामंत्री अर्पित अवस्थी उपाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी जिलाध्यक्ष सरोज झा श्रुति गुप्ता चांदनी जयसवाल आदि उपस्थित रहे।