Trending

सोनिया और अध्यक्ष राहुल गांधी से की मुलाकात

शंकराचार्य से आशीर्वाद लेने जायेंगे कुमारस्वामी

 

नयी दिल्ली : कर्नाटक में बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने आज कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व ने यह फैसला किया कि राज्य में सरकार चलाने के लिए एक समन्वय समिति बनेगी. कांग्रेस के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि सरकार चलाने के लिए एक समन्वय समिति बनाई जाएगी और विधानसभा अध्यक्ष भी कांग्रेस कोटे से होगा. जद(एस) नेता कुंवर दानिश अली ने इसकी पुष्टि की है कि समन्वय समिति का गठन किया जाएगा. वहीं एक अधिकारिक बयान के मुताबिक कुमारस्वामी लॉर्ड मंजुनाथ, श्रृंगेरी शारदा देवी और मौजूदा शंकराचार्य श्री भारती तीर्थ का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कल धर्मशाला और श्रृंगेरी जाएंगे. कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आज अपने मौजूद रहने की पुष्टि कर दी.

उन्होंने कहा कि इस समिति में दोनों पार्टियों के पांच से छह सदस्य शामिल होंगे. दूसरी तरफ, उपमुख्यमंत्री तथा कांग्रेस कोटे से मंत्रियों की संख्या पर कोई फैसला नहीं हुआ है. दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं की कल बेंगलुरू में बैठक होगी जिसमें उप मुख्यमंत्री और सत्ता साझेदारी से जुड़े दूसरे मुद्दों पर फैसला होगा. मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘एचडी कुमारस्वामी जी के साथ आज शाम गर्मजोशी भरी और सौहार्दपूर्ण मुलाकात हुई. हमने कर्नाटक में राजनीतिक हालात और परस्पर हित से जुड़े दूसरे मामलों पर चर्चा की.

मैं बुधवार को उनके शपथ ग्रहण में शामिल होऊंगा.’ सोनिया और राहुल से मुलाकात के बाद कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने दोनों ने शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता स्वीकार कर लिया है. इस मुलाकात के बारे में दानिश अली ने कहा, ‘‘सोनिया जी और राहुल जी के साथ हमारे नेता ने एक शिष्टाचार मुलाकात की. कुमारस्वामी ने कहा कि पहले जो हुआ सो हुआ, अब हम दोनों दलों को साथ मिलकर चलना है और कर्नाटक और देश को एक नयी दिशा देनी है. कुमारस्वामी ने के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया जिसे कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं ने स्वीकार कर लिया.

उन्होंने कहा, ‘‘कल बेंगलुरू में एक बैठक होगी जिसमें दोनों पार्टियोंसोनिया और राहुल के साथ कुमारस्वामी की मुलाकात करीब आधे घण्टे तक चली. कुमारस्वामी 23 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे.उन्होंने इससे पहले यहां बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात की और कांग्रेस-जद (एस) की सरकार बनाने की योजनाओं पर चर्चा की. जद (एस) ने कर्नाटक चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस के साथ गठबंधन किया और चुनाव पूर्व उसका बसपा के साथ गठबंधन था.  के नेता शामिल होंगे. उसी बैठक में सरकार गठन और सत्ता साझेदारी से जुड़े सभी मुद्दों पर फैसला होगा.’ माना जा रहा है कि कांग्रेस कोटे से किसी नेता को उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा और इसके लिए जी परमेश्वर सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. इस बीच ऐसी अटकलें भी हैं कि कांग्रेस अपने दो नेताओं को उप मुख्यमंत्री बनाना चाहती है, लेकिन जद (एस) इसके लिए तैयार नहीं है. यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस कोटे से दो लोग उप मुख्यमंत्री बनेंगे, तो दानिश अली ने कहा, ‘‘इस बारे में मुझे कुछ नहीं पता.’ सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस उपमुख्यमंत्री के अलावा सरकार में अपने लिए कुल 20 मंत्री पद चाहती है और कल इसी पर मुख्य रूप से बातचीत होगी.

शपथ ग्रहण समारोह 

कुमारस्वामी शाम साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे 

जद (एस) नेता कुमारस्वामी 23 मई की शाम साढ़े चार बजे प्रदेश सचिवालय में कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्यपाल वजुभाई वाला कुमारास्वामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

कई गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और क्षेत्रीय दलों के प्रमुख भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल रहेंगे. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी , दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल , तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव , आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू , समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने की उम्मीद है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button