
दयानंद प्रशिक्षण महाविद्यालय मैक्रोबर्टगंज कानपुर के प्रांगण में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रत्ना गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया।
तत्पश्चात छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा अभिभावकों के स्वागत संभाषण में सभा के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा गया कि शिक्षक _ अभिभावक के सहयोग व उचित मार्गदर्शन से ही छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य का निर्माण संभव है कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉ स्मिता मिश्रा ने महाविद्यालय का परिचय और उसकी उपलब्धियों तथा शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अगली कड़ी में अभिभावकों को अपने अनुभव साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में आने के पश्चात उनके बच्चे अधिक संवेदनशील जागरूक और अपने कार्य के प्रति ईमानदार हुए हैं उनका कहना था कि बच्चों में यह परिवर्तन बताता है कि महाविद्यालय उच्च कोटि का प्रशिक्षण संस्थान है कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉक्टर सरोज पांडे ने कहा की यदि देश के भविष्य का निर्माण कक्षाओं में होता है तो या्ह भविष्य सुरक्षित संवेदनशील तरीके से अपने परिवार में अपने माता पिता की गोद में पल्लवित होता है, इसलिए माता पिता और शिक्षक बच्चे के विकास के लिए एक समान उत्तरदायी है और हमें उत्तरदायित्व लेना होगा। कार्यक्रम के प्रभारी डॉ साधना मिश्रा व सह प्रभारी डॉ सीमा शर्मा रही तथा कार्यक्रम में सहयोग डॉ संध्या श्रीवास्तव ने किया।