
Network Today
सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके 5 गैंगस्टर साथियों की 27 प्रॉपर्टी जब्त करने की कार्रवाई पुलिस ने शुक्रवार को शुरू कर दी. भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पुलिस ने जाजमऊ स्थित अपार्टमेंट के 27 फ्लैट को सील कर दिया गया. सील की गई प्रॉपटी की मार्के वैल्यू करीब 20 करोड़ रुपए है. सीलिंग से पहले पुलिस ने ढोल बजवाकर इसे जब्त करने का अनाउंसमेंट करवाया. इस दौरान फ्लैट में रहने वालों ने नाराजगी भी जाहिर की.
इरफान के गैंग में शामिल शौकत पहलवान ने जाजमऊ पुरानी चुंगी में फ्लैट बनाए हैं। पुलिस के मुताबिक पहले ये जमीन सुल्तान टेनरी के नाम दर्ज थी। टेनरी के मालिक ने अपनी तीनों बेटियों को विरासत में 295.01 वर्ग मीटर के 3 प्लॉट दिए थे। इस प्लॉट को शौकत ने बाशहस बिल्डर की फर्म के नाम से खरीदा था। दो प्लॉट पर 14-14 फ्लैट के 2 विंग बनाए गए। टोटल 28 फ्लैट में ज्यादातर की रजिस्ट्री हो चुकी है। लेकिन मौके पर सिर्फ सबसे ऊपरी मंजिल पर 401 नंबर फ्लैट पर एजाज अनवर फैमिली के साथ रहते मिले। इस फ्लैट को छोडक़र सभी फ्लैट पुलिस ने सील कर दिए।
भाई रिजवान भी भूमाफिया
इरफान सोलंकी की जो संपत्तियां जब्त होनी है, वो ग्वालटोली, चमनगंज, कोतवाली, जाजमऊ और चकेरी थाना क्षेत्रों में हैं। गैंग में शामिल सपा नेत्री के पिता शौकत पहलवान ने भी अवैध तरीके से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। इसके अलावा हिस्ट्रीशीटर इसराइल आटे वाला, मोहम्मद शरीफ की भी संपत्ति जब्त होनी है। जेसीपी ने बताया कि विधायक इरफान के भाई रिजवान के पास भी करोड़ों की बेनामी संपत्ति है। जिन्हें लिस्टेड किया जा रहा है।