
Network Today
जम्मूकश्मीर। आतंकवादी संगठन कश्मीर की ही तरह जम्मू में भी आतंकी हमलों की योजना बना रहे हैं। जम्मू पुलिस के सतर्क जवानों ने आतंकवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकामयाब बनाते हुए एक बड़े आतंकी हमले को टाल दिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अमरनाथ यात्रा में खलल डालने के लिए आतंकी संगठन साजिशें रच रहे हैं। यात्रा के दौरान जम्मू में आतंकी हमला करने की योजना के तहत एक निजी बस से ले जाई जा रही विस्फोटक जिलेटिन की छड़ों को पुलिस टीम ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर स्थित झज्झर कोटली में एक नाके पर जांच में बरामद किया है। विस्फोटक सामग्री को निष्क्रय बनाते हुए पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झज्झर कोटली पुलिस थाने ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर वाहनों की जांच के लिए नियमित तौर पर नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक निजी बस को जांच के लिए नाके पर रोका गया। जवानों ने जब वाहन की जांच की तो उसमें एक पैकेट मिला जो पूरी तरह से बंद किया गया था। जवानों को शक हुआ। उन्होंने पैकेट की जांच की तो उसमें उन्हें विस्फोटक जिलेटिन की छड़ें दिखी। उन्होंने तुरंत गाड़ी को खाली करवाया और बम निरोधक दस्ते को बुलाया।
सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया और उन्होंने बड़ी कुशलता के साथ विस्फोटक सामग्री को बस से बाहर निकाला और एक सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसे निष्क्रिय बना दिया। इस बीच पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर बस चालक, सहचालक व सवारियों से इस संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने दावा किया है कि बहुत जल्द वे इस पैकेट को बस में रखने वालों का पता लगा लिया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों की चेतावनी के बाद से ही हाईवे व शहर में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। अमरनाथ यात्रा से पहले और यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं में दहशत पैदा करने के लिए आतंकी हमलों की योजना बना रहे हैं। आतंकी मंसूबों को विफल करने के लिए कश्मीर में ही नहीं बल्कि जम्मू में ही पुलिस पूरी तरह मुस्तैदी से तैनात है। दिन हो या रात जम्मू-श्रीनगर हाईवे व शहर में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।
सभार – दैनिक जागरण