
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर। भारत वर्ष में दक्षिण कोरिया की प्रचलित कार कंपनी किया इंडिया ने कानपुर में शोरूम का उद्घाटन किया । आपको बतादे की चकेरी स्थित जीटी रोड में 17 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार को विशिष्ट अतिथि आबकारी मंत्री राज्य सरकार नितिन अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर शोरूम का उद्धघाटन किया। जिसमें भारत सरकार के पूर्व कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल भी उपस्थित रहे।
ब्राइट किया के चेयरमैन हर प्रसाद जयसवाल मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जयसवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नितिन जसवाल ने और ब्राइट किया के जनरल मैनेजर सेल्स समीर आहूजा ने सभी मेहमानों का स्वागत किया । किया इंडिया लिमिटेड ने नये शोरूम Bright Kia के शुभारंभ में कानपुर के सभी ग्राहकों ने भारी संख्या में बुकिंग करवाई और इसी दिन 05 किया कारों की डिलीवरी भी की गई। ब्राइट किया मैं किया कारों के सभी मॉडल जैसे सोनेट सेल्टोस टेरेंस और कार्निवाल शोरूम में ग्राहकों के लिए उपस्थित रहे जिनकी कीमत 7.49 से शुरू होकर 35.4 9 लाख तक की है।
वहीं शहर के प्रतिष्ठित बिजनेसमैन एम एल ए ग्रुप के चेयरमैन मुरालीलाल अग्रवाल की ‘ कार्निवल की डिलीवरी सैरेमनी हुई। वही इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर के सभी गणमान्य लोग मौजूद थे।

वहीं शहर के प्रतिष्ठित बिजनेसमैन एम एल ए ग्रुप के चेयरमैन मुरालीलाल अग्रवाल की ‘ कार्निवल की डिलीवरी सैरेमनी हुई। वही इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर के सभी गणमान्य लोग मौजूद थे।