शोहदों के छक्के छुड़ाने की वजह से यूपी में मशहूर हुई लेडी सिंघम रवीना त्यागी

कानपुर | मनचलों और शोहदों के छक्के छुड़ाने की वजह से यूपी में मशहूर हुई लेडी सिंघम रवीना त्यागी ने अब कानपुर एसपी साउथ का चार्ज संभाल लिया है।

कानपुर एसपी साउथ का चार्ज संभालने वाली आईपीएस रवीना त्यागी लुटेरों और शोहदों पर नकेल कसने को तैयार है। इसके लिए वह अकेले और फोर्स के साथ सड़कों पर निकलेंगी। एसपी ने कहा कि वह सर्किल को समझने की कोशिश कर रही हैं। जिस क्षेत्र में जिस तरीके के अपराध होंगे, उसी तरह की कार्ययोजना तैयार कर कार्रवाई की जाएगी।

महिलाओं से छेड़छाड़, उत्पीड़न के मामलों में किसी तरह की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। महिलाओं का उत्पीड़न करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। शोहदों को खुले में नहीं घूमने दिया जाएगा। शोहदों की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा ताकि फिर ऐसी हिमाकत न हो सके।

शिक्षा :

रवीना त्यागी का जन्म भोपाल में 11 नवंबर 1987 को हुआ था। महर्षि विद्या मंदिर से पढ़ाई की। 12वीं पास करने के बाद जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, नोएडा से बीटेक किया। इसके बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी की। साल 2014 में 170वीं रैंक हासिल कर आईपीएस बनीं। उनकी पहली पोस्टिंग एएसपी के पद पर मुरादाबाद में हुई थी। इस बाद वह आगरा में एएसपी रहीं।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button