Trending

मेले में आग से बचाव के तरीके बताएं आपदा प्रबंधन ने

Network Today

कानपुर।स्वदेशी मेला सेंट्रल पार्क शास्त्री नगर में आपदा प्रबंधन कानपुर द्वारा स्वदेशी मेले में आए सभी प्रतिभागियों और दर्शको को आग सुरक्षा प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण और डेमो लखन शुक्ल मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कानपुर द्वारा दिया गया लखन शुक्ल और हरीश तिवारी ने बताया कि सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग मॉक ड्रिल के माध्यम से करते रहना चाहिए।

जिससे उपकरणों की क्रियाशीलता पता चलती है लखन शुक्ल ने बताया किसी घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है। शुक्ल ने बताया आग ऑक्सीजन ईंधन तथा उचित ताप के मिलने पर ही लगती है। इन तीन तत्व में किसी एक को कम या हटा दे तो आग पर काबू पाया जा सकता है साफ सफाई का सुरक्षा से गहरा सम्बन्ध है जितनी बेहतर सफाई होगी हम उतना सुरक्षित होंगे आग को बुझाने की दृस्टि से 5 भागो में बाटा गया है ए- लकड़ी कोयला कागज यानि ठोस पदार्थो की आग बी- तरल पदार्थो की आग सी -गैस की आग डी-,धातुओ की आग ई- बिजली की आग के बारे में बताते हुए फायर सिलेंडर के उपयोग की विधि का भी डैमो दिया प्रशिक्षण के दोरण बताया गया हमको अपने आवा गमन का मार्ग बाधा मुक्त रखना चाहिए श्री शुक्ल ने प्राथमिक चिकित्सा की भी जानकारी दी सीपीआर फेक्चर ब्लड श्राव को रोकना आदि के समय तिकोनी पट्टी महत्वपूर्ण बताया

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button