
Network Today
कानपुर. शिवराजपुर थाना क्षेत्र के कासामऊ में ग्रामीण बैंक में सेंध लगाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस व फोरेंसिंक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए है।
कासामऊ स्थित ग्रामीण बैंक में मंगलवार शाम कर्मचारी काम करके घर आ गए थे। इसी दौरान देर रात बैंक में चोर मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस आए। और बैंक में रखा बक्सा पार कर दिया। इधर, बुधवार सुबह जब कर्मचारी बैंक में काम करने के लिए आए।
जहां गेट का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। बैंक से कुछ दूरी पर खेत में एक बड़ा बक्सा मिला है। पुलिस व फोरेंसिंक टीम ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।