आइपीएल के 15वें सीजन में एक और स्टार की वापसी, दिल्ली की जीत का बना हीरो

आइपीएल-15 ऐसे सितारों के लिए मददगार बनकर आया है जिन्हें पिछले कुछ सालों में भारत के पिछले टीम प्रबंधन से उतना समर्थन नहीं मिला, जितना मिलना चाहिए था। पहले मैच में जहां वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) में आए तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कमाल दिखाया तो रविवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में केकेआर से दिल्ली में आए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने तीन विकेट लेकर बताया कि अगर उन पर भरोसा जताया जाए तो वह कुछ भी कर सकते हैं।

मैन आफ द मैच कुलदीप ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए, जिसके कारण मुंबई इंडियंस 20 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन ही बना सकी। इशान किशन ने सबसे ज्यादा नाबाद 81 रन बनाए। दिल्ली ने ऊपरीक्रम के खराब प्रदर्शन के बावजूद ललित यादव (नाबाद 48), शार्दुल ठाकुर (22) और अक्षर पटेल (नाबाद 38) की बदौलत 18.2 ओवर में चार विकेट से जीत हासिल कर ली। ललित और अक्षर के बीच सातवें विकेट के लिए 30 गेंद पर 74 रनों की साझेदारी हुई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button