
Network Today
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानून विभाग में बंपर बर्खास्तगी हुई है. इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad HC) और लखनऊ खंडपीठ के करीब 900 सरकारी वकील (Government Advocate) बर्खास्त किए गए हैं. इससे संबंधित आदेश भी जारी हो गए हैं. इस फैसले से इलाहाबाद हाईकोर्ट से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है.
उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट के 900 सरकारी वकीलों को बर्खास्त किया गया है। जिनमें इलाहाबाद और लखनऊ दोनों बेंचों से बर्खास्तगी की गयी हैं। सस्पेंड होने वाले वकीलों में अपर महाधिवक्ता से लेकर ब्रीफ होलर तक के सभी पदों से वकील शामिल हैं। सरकार ने बर्खास्तगी के आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है। जबकि नए सरकारी वकीलों की तैनाती हो गयी है।