Trending

‘शादी से पहले सेक्स न करना सच्चे प्यार की निशानी’, ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने दिया बड़ा बयान

Network Today

Pope Francis On Sex: पोप फ्रांसिस ने हाल ही में शादी से पहले सेक्स को लेकर एक बयान दिया है। पोप फ्रांसिस ने कहा कि शादी से पहले सेक्स से बचना सच्चे प्यार की निशानी है। पोप फ्रांसिस ने कहा कि शादी से पहले सेक्स न करने से रिश्ता लंबा चलता है।

वैटिकन सिटी: ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस (Pope Francis) लगातार अपने बयानों के कारण चर्चा में आते रहते हैं। कई बार वह ऐसा बयान देते हैं जो वायरल हो जाते हैं। 85 वर्षीय पोप फ्रांसिस ने कुछ दिनों पहले बच्चों से ज्यादा पालतू जानवरों को प्रेम करने वालों को स्वार्थी बताया था। उन्होंने कहा था कि बच्चों से ज्यादा पालतू जानवरों को प्रेम करना हमारी मानवता छीन लेता है। वहीं पोप फ्रांसिस ने कहा है कि शादी से पहले सेक्स को मना करना सच्चे प्यार की निशानी है।

वेटिकन में पैरेंटहुड को लेकर एक बयान में पोप ने लोगों से आग्रह किया था कि वे बच्चे पैदा करने से न डरें। उन्होंने कहा कि बच्चा होना हमेशा एक जोखिम है, लेकिन बच्चे का न होना ज्यादा बड़ा जोखिम है। पोप ने ये टिप्पणी तब की जब पश्चिम देशों में जनसांख्यिकी बदलाव की समस्या के हल के रूप में वह लोगों से ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने का आग्रह कर रहे थे। हालांकि पोप के बयानों पर लोगों ने अलग अलग प्रतिक्रिया दी।

शादी से पहले सेक्स पर बोले पोप फ्रांसिस
पोप के बयान पर सोशल मीडिया में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। बहुत सारे लोगों को पोप का बयान पसंद नहीं आया तो वहीं कई लोगों ने इसका समर्थन किया। हालांकि जानवर पाने वाले माता-पिता स्वार्थी शब्द को लेकर जाहिर तौर पर खुश नहीं हैं। हाल ही में पोप ने एक और बयान दिया जिसे लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन आए। पोप फ्रांसिस ने शादी से पहले सेक्स से परहेज करने की प्रशंसा करते हुए इसे सच्चे प्यार की निशानी बताया।

‘पोप की टिप्पणी ने सेक्स का महत्व कम किया’
पोप फ्रांसिस ने कहा कि शादी तक सेक्स न करना रिश्तों को बचाए रखने का एक आदर्श तरीका है। 97 पेज की नई वैटिकन गाइड में पोप ने खुशहाल संबंधों के नियम बताए। पोप ने यह भी दावा किया कि आजकल कपल्स के रिश्ते सेक्स तनाव या दवाब के कारण जल्दी टूटते हैं। 97 पन्नों के डॉक्यूमेंट में इंटरनेट के ज्यादा इस्तेमाल का भी जिक्र है, जिसकी आलोचना की गई। इटली के धर्मशास्त्री वीटो मैनकुसो ने कहा कि पोप की टिप्पणी ने रिश्ते में सेक्स का महत्व कम कर दिया है।

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button