Trending

शातिर सपना का खूनी खेल… पति पर हमला कराया, बच गया तो सीरियल देखकर रोज देती थी ‘जहर’

Network Today

कानपुर में एक महिला ने अपने प्रेमी व अन्य दो लोगों के साथ मिलकर पति को तड़पा-तड़पाकर मार डाला. महिला ने कबूल किया कि पति के पास काफी प्रॉपर्टी थी और एक शख्स के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसीलिए उसने पहले पति पर हमला करवाया. जब वह बच गया तो उसने एक सीरियल में देखकर तड़पा-तड़पाकर मार डाला.

यूपी के कानपुर में एक महिला ने अपने प्रेमी व अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर पति को तड़पा-तड़पाकर मार डाला. उसने पति को जान से मारने के लिए पहले हमला कराया था. इस हमले में बच जाने के बाद एक टीवी सीरियल देखकर वो पति को दवाओं का ओवरडोज देने लगी. घटना का खुलासा होने पर इलाके के लोग हैरान हैं.

प्लान के तहत शादी से लौटते समय रास्ते में ऋषभ पर हमला हुआ. इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया लेकिन जान बच गई. वह कई दिन तक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती रहा. उसे इस बात की भनक नहीं लगी कि हमला उसकी पत्नी ने कराया है. शातिर महिला ने इस हमले का आरोप पड़ोसी पर लगाया और एफआईआर भी दर्ज करा दी. प्रेमी के इश्क में डूबी महिला को ये नहीं पता था कि यही एफआईआर उसे जेल भेजवाएगी.

उधर,  ऋषभ जब ठीक होकर घर आ गया तो सपना ने हत्या का नया प्लान बनाया. उसने किसी टीवी सीरियल में देखा था कि किसी को दवाइयों के ओवरडोज से इतना बीमार किया जा सकता है कि उसकी मौत हो जाएगी.

इसी प्लान के तहत उसने दवाइयों का ओवरडोज देना शुरू कर दिया. इसके लिए उसने घर के सामने मेडिकल स्टोर वाले सुरेंद्र सिंह को भी अपनी  खूबसूरती के जाल में फंसा लिया. उसी से दवा मंगाने लगी.

इसी दौरान मेडिकल स्टोर वाले उसको ऐसा इंजेक्शन भी लगवा दिया, जिससे ऋषभ की हालत एकदम खराब हो गई. उसका लीवर डैमेज हो गया. आखिरकार उसे हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां मौत हो गई.

इसके बाद पुलिस ने बॉडी का पोस्टमार्टम कराया लेकिन मौत का कोई कारण पता नहीं चला. इस पर पुलिस ने बिसरा सुरक्षित रख लिया. इधर, सचेंडी पुलिस मामले में जांच कर रही थी. इसकी वजह ये थी कि सपना ने पति पर हमले के बाद थाने में अपने पड़ोसी विश्वकर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इसी जांच के दौरान पुलिस को दो लोगों की मोबाइल लोकेशन से मौके से पता चला कि ये लोग सपना के कांटेक्ट में थे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button