
Network Today
लखनऊ में बड़ा हादसा हो गया। हजरतगंज में एक पांच मंजिला बिल्डिंग गिर गई। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। 30-35 लोगों के दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू करने के लिए सेना पहुंच गई है।
लखनऊ के हजरतगंज के वजीरहसन रोड के पास 5 मंजिला अलाया अपार्टमेंट है। मंगलवार को बिल्डिंग गिर गई। बिल्डिंग गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है।
मलबे से 9 लोगों को बाहर निकाला गया
9 घायल लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर इलाज चल रहा है। यूपी के DGP डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान ने मलबे में अभी भी 30-35 लोगों के दबे होने की आशंका जताई।
जब बिल्डिंग गिरी तो सपा नेता अब्बास हैदर के पिता और कांग्रेस नेता अमीर हैदर, उनकी पत्नी और बहू भी बिल्डिंग में मौजूद थे। मलबे में दबे होने की आशंका सामने आ रही है।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और मुख्य सचिव मौके पर पहुंचे
बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही डिप्टी सीएम बृजेज पाठक, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और DGP डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान भी मौके पर पहुंच गए हैं। डॉक्टरों की टीम भी घटना स्थल पर मौजूद है। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मलबे को तेजी से हटाया जाए। मलबे को हटाने के लिए JCB मंगवाई गई है।