
नई दिल्ली। वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी है। इस यात्रा को ज्यादा सुगम बनाने के लिए श्राइन बोर्ड ने कटरा—अर्द्धकुंवारी के बीच बनाए गए नए रास्ते को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया है। 7 किमी लंबे इस मार्ग को वैष्णों देवी जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया गया है।
इस मार्ग को यात्रा के लिए खोले जाने से पहले श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग, डिप्टी सीईओ अमित वरमानी व दीपक दूबे के साथ अन्य सदस्यों ने विधि—विधान से पूजा अर्चना की। श्राइन बोर्ड के मुताबिक इस मार्ग का विधिवत उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जम्मू—कश्मीर यात्रा के दौरान करेंगे। फिलहाल अभी यात्रियों का इस मार्ग के संबंध में फीडबैक जानने के लिए खोला गया है।
श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि इस मार्ग से घोड़े और खच्चरों के द्वारा यात्रा नहीं होगी। इस मार्ग से प्राकृतिक सौंदर्य के अदभुत नजारों को देखते हुए श्रद्धालु यात्रा पूरी कर सकेंगे। इस मार्ग को एंटी स्किड टाइल्स से तैयार किया गया है जिससे यात्रियों के फिसलने की संभावना काफी कम होगी।
इसे फैब्रिकेटेड शीट से ढका गया है ताकि बारिश आदि से यात्रियों का बचाव हो सके। इस पूरे मार्ग में 4 व्यू प्वाइंट, 4 ईटिंग प्वाइंट, एक डिस्पेंसरी, दो भोजनालय, 7 शौचालयों के साथ ही फाउंटेन की व्यवस्था की गई है। इस मार्ग से वेष्णों देवी यात्रा ज्यादा सुगम और सरल हो जायेगी।