
वेटलिफ्टिंग में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, फ़िटनेश लॉर्ड जिम में हुई प्रतियोगिता
Network Today
28-10-2024
यूपी / कानपुर । गुमटी नंबर ५ स्थित फिटनेस लार्ड गयम में दिनांक २६ अक्टूबर २०२४ को पॉवरलिफ्टिंग कम्पटीशन का आयोजन किया गया जिसमे आर्यन, वंश, अनमोल, अंकित, राहुल और शिवू ने हिस्सा लिया| इसमें आर्यन सिंह विजयी रहे और वंश गोयल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया|
इसमें विजयी हुए एथलीट्स का पुरुस्कार सम्मान दिनक २८ अक्टूबर की रात को गयम क ओनर विष्णु श्रीवास्तव द्वारा किया गया| इसमें विष्णु श्रीवास्तव क पुत्र रिशेष श्रीवास्तव और पुत्रवधु वर्षा श्रीवास्तव समेत अन्य मित्रगण राहुल, अनिकेत, मयंक, रवि, विनायक,साहिल, अंकित, हनी व अन्य गयम मेंबर सम्मिलित रहे|