
Network Today
कानपुर। दिन रविवार को गंगा समग्र कानपुर प्रांत का पूर्व जिले के कृष्णा पार्क में ई ब्लॉक श्याम नगर में सघन दितीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला संघ चालक अनिरुद्ध की उपस्थिति में समाजसेवी बंधुबाजपेई की अध्यक्षता में व आयोजन प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बद्री चरण शुक्ला ने किया।विशिष्ट अतिथि प्रांत संयोजक राजेश व मुख्य अतिथि प्रांत संगठन मंत्री लाल रहे।संचालक सह संयोजक शिव बोधन मिश्रा ने किया ।
प्रांत संयोजक राजेश ने पर्यावरण के विषय में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने की सभी को शपथ दिलाई। संगठन मंत्री लाल ने वृक्ष लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल भी करने के लिए सभी से कहा। अमरूद,आंवला,शरीफा,इमली,शीशम,जामुन नीबू,बरगद इत्यादि वृक्ष लगाए गए।माननीय लाल जी ने बताया कि गंगा तट के दोनों ओर 5 किलोमीटर तक जो भी पार्क वगैरह है जब तक वृक्ष नहीं लग जाते तब तक यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग लोगों की उपस्थिति रही मुख्य रूप से राजेंद्र गुप्ता(एडवोकेट),महेंद्र विक्रम सिंह,आशीष सिंह, तरणी पासवान, अमोदानंद जी,सुशील श्रीवास्तव जी,संजय शुक्ला जी, डॉक्टर बबीता तिवारी,अजय तोमर जी, सर्वेंद्र यादव बउवा (एडवोकेट), के के यादव,मनोहर वर्मा,अजय जी,अशोक त्रिवेदी,रेखा तिवारी, शरद महेश्वरी जी, गुलाब सिंह चंदेल,बालकृष्ण मिश्रा, गोविंद मिश्रा, धर्मेंद्र पांडे इत्यादि लोग उपस्थित रहे।