
आज शाम 4:00 बजे निराला नगर रेलवे मैदान पर शुरू होगा रामोत्सव
21 जिलो से छह हजार से अधिक युवा व बच्चे श्रीराम के रूप में आएंगे
कानपुर ।देश मे पहली बार आयोजित हो रहे “रामोत्सव “के जरिये विश्वहिंदू परिषद अपना नया एजेंडा सेट कर दिया है। दलित, पिछड़ा ,सामान्य वर्गों के बीच काफी समय से चली आरही खाई को पाटने के बाद अब सिर्फ हिन्दू के रूप में जाना जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए इसमें कानपुर और आसपास के जिलो और गांव से 6000 से अधिक बच्चे युवा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के स्वरुप मैं नजर आएंगे.
विश्व हिंदू परिषद की ओर से 17 अप्रैल को शाम 4:00 बजे निराला नगर रेलवे मैदान पर अनूठे राम शो का आयोजन कर रहा है
आप देख सकते है 81 फिट लंबा पुष्पक विमान बनाया गया है
ये सभी यहां बनाए गए 81 फिट लंबे पुष्पक विमान पर एक साथ सवार होंगे बच्चे हनुमान जी का रूप धर कर पहुचेंगे।
विहिप की तरफ से देश में यह पहली बार उत्तर प्रदेश के कानपुर में इस तरह का अनूठा आयोजन हो रहा है इसमें हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है इस उत्सव में शामिल होने की वाले प्रमुख मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य भैया जी जोशी बी के केंद्रीय महामंत्री मिलंद परांडे साध्वी ऋतंभरा डॉ रामविलास वेदांती शामिल होंगे वहीं भाजपा सांसद विधायक समेत केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे ।
मंच पर नेताओं को जगह नहीं मिलेगी
आपको बता दें कार्यक्रम पूरी तरह से गैर राजनीतिक है इसलिए किसी भी नेता को मंच पर जगह नहीं दी जाएगी कार्यक्रम स्थल पर 51 फीट लंबे पुष्पक विमान का निर्माण भी किया गया है इस पर श्री राम के रूप में आने वाले सभी बच्चों और युवाओं को जगह दी जाएगी।
इस कार्यक्रम के मौके पर विहिप कानपुर प्रांत अध्यक्ष राजीव महाना वीरेंद्र पाल सिंह राजीव पोरवाल अमरनाथ आरती सिंह हरीश इस रानी संदीप मल्होत्रा मौजूद रहे।
दलित पिछड़ा नहीं अब सब की पहचान हिंदू से होगी दिल्ली के ताजुद्दीन तैयार कर रहे हैं पुष्पक विमान हिंदू परिषद के राम उत्सव में बनाए जा रहे 180 फीट के पशु मांगो दिल्ली के ताजुद्दीन तैयार कर रहे हैं और उनकी टीम पिछले कई दिनों से इस काम में लगी हुई है इस पुष्पक विमान पर राम उत्सव के दौरान 6000 से अधिक बच्चे और युवा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की वेशभूषा में सवार होंगे ताजुद्दीन कहते हैं कि वह हिंदू मुस्लिम बाद में देखते हैं सबसे पहले हिंदुस्तानी हैं इसी सोच में काम करते हैं
पुलिस कमिश्नर ने किया निरीक्षण राम उत्सव के आयोजन की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
लेने के लिए पुलिस कमिश्नर भैया सिंह मीणा ने आयोजन स्थल रेलवे मैदान का निरीक्षण किया इस मौके पर उन्होंने पार्किंग वाहनों की आवाजाही को लेकर आयोजकों से विचार-विमर्श भी किया।