Trending

विश्व योग दिवस को सफल बनाने के लिए तैयारीया शुरू

21 जून को योग दिवस मनाने के सेमिनार आयोजित की

  • प्रेस क्लब ऑफ़ लखनऊ में हुई यूपी योग एसोसिएशन की बैठक
  • 21 जून को विश्व भर में मनाया जाएगा योग दिवस

————————————————–

जी पी अवस्थी

लखनऊ । आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जायेगा। इसके सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन मध्य क्षेत्र द्वारा आज एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। ये बैठक शहर स्थित प्रेस क्लब ऑफ़ लखनऊ में हुई। बैठक के मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रज बहादुर (अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री), अवनेंद चतुर्वेदी (जन संपर्क अधिकारी) एवं पवन सिंह चौहान (चेयरमैन- एसआर ग्लोबल ग्रुप) ने अपनी उपस्थिति दी। बैठक की अध्यक्षता इस्मा जाहिर (वरिष्ठ उपाध्यक्ष यूपी योग एसोसिएशन) ने की।

योजना की विस्तार से चर्चा करते हुए यूपी योग एसोसिएशन के मुख्यसचिव डॉ. यश पराशर ने बताया की मध्य क्षेत्र की योग प्रतियोगिता 18 से 19 अगस्त को इलाहाबाद में होगी और उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय योगशन प्रतियोगिता सितम्बर माह में बीबीडी आइआइटी में आयोजित होगी।बैठक में सभी छह मंडलों के 26 जिलों के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे। लक्ष्मीकांत शुक्ल, अरविन्द डीमरी, कविंदर सिंह, राजेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. यूके शुक्ल, संजय त्रिपाठी, देवनाथ शुक्ल, दुष्यंत प्रताप, विपिन सोनकर, रामजी प्रजापति, राहुल गोविन्द, रंजना भट्टाचार्य, संजय पाण्डेय आदि मौजूद थे। इन सभी लोगों का स्वागत मध्य क्षेत्र के सचिव मनीष श्रीवास्तव ने किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button