
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर ,यूपी। विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर शहर में कई जगह कार्यक्रम आयोजित हुए और पर्यावरण की सुरक्षा करने वाले पेड़ों के पौधे लगाए गए ।कानपुर शहर में पर्यावरण दिवस पर करियप्पा पार्क में पीपल का पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया।
फाउंडेशन की सचिव काजल अवस्थी ने बताया पर्यावरण हमारी अमूल्य निधि है, पर्यावरण का संवर्धन और संरक्षण हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अभी तक हमने 50 पेड़ लगाए हैं और 300 पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित है अभी जो हमने पेड़ लगाए हैं वो वर्षा काल में अमरूद, गुलाब , पीपल, बरगद, गूलर सहित कई फलदार व छायादार वृक्ष लगाए गए।
इस मौके वार्ड 11 की पार्षद श्रीमती विजयलक्ष्मी ने कई पौधो को रोपन किया।
वही काजलदीप फाउंडेशन ने पर्यावरण दिवस पर इस कार्यक्रम में आये लोगो को पौधा वितरण कर जागरूक किया। इस पर्यावरण दिवस में छोटे- छोटे बच्चे पेड़ लगाने के लिए उत्साहित दिखे।इस कार्यक्रम में उपेंद्र ,अभिलाख, सुनील , धर्मेंद्र , मनोज , श्याम , मोहिनेश्रीवास्तव, पायल कटियार, योगेंद्र मौजूद थे।