
नई दिल्ली। भारतीय वनडे टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। अब भारत इस टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है। इस क्रिकेट सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी और इसमें विराट कोहली पर नजर रहने वाली है। विराट कोहली का बतौर कप्तान साथ ही बतौर बल्लेबाज भी वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार रिकार्ड रहा है। कोहली कप्तान के तौर पर इस टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।
कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बतौर कप्तान लगाए हैं 7 शतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में भारत की तरफ से अब तक सिर्फ तीन कप्तानों ने ही शतक लगाए हैं। इसमें विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग शामिल हैं। इन तीनों में विराट कोहली के नाम पर सबसे ज्यादा 7 शतक दर्ज है। वहीं द्रविड़ और सहवाग ने बतौर कप्तान कैरेबियाई टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में एक-एक शतक लगाए थे।
विराट कोहली का वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रदर्शन
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली ने वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन भारत की तरफ से बनाए हैं तो वहीं सबसे ज्यादा शतक भी उन्हीं के नाम पर दर्ज है। इसके अलावा वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने के मामले में वो चौथे नंबर पर हैं। कोहली ने इस टीम के खिलाफ वनडे में अब तक खेले 39 मैचों की 38 पारियों में 72.09 की औसत से सबसे ज्यादा 2235 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके नाम पर कुल 9 शतक दर्ज है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे बड़ी टाप पांच पारियां-
219 रन – वीरेंद्र सहवाग
162 रन – रोहित शर्मा
159 रन – रोहित शर्मा
157* रन – विराट कोहली
152* रन – रोहित शर्मा