
वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 2 डबल धमाके किए. उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के दो वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा. इस दौरान स्टेडियम में उनका उत्साह बढ़ाने और समर्थन करने अनुष्का शर्मा भी मौजूद रहीं
LAST UPDATED : NOVEMBER 15, 2023, 17:35
Network Today
नई दिल्ली।ICC Cricket world chup semi final 2023: हर भारतीय अपना दिल थामकर बस इंडिया की जीत की प्रार्थना कर रहा है। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का खुमार हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। आज इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमी फाइनल मैच खेला जा रहा है।
इस मैच के दौरान रणबीर कपूर से लेकर कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा सहित कई सितारे पहुंचे। इस खास मौके पर अनुष्का भी पति विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचीं।
इस खास मौके पर जहां जैसे ही विराट कोहली का शतक लगा, वैसे ही अनुष्का शर्मा खुशी से झूम उठीं। उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
विराट कोहली का 50वां शतक अनुष्का शर्मा के चेहरे पर लाया मुस्कान
किंग कोहली नइस पूरे वर्ल्डकप में काफी अच्छा खेला है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए मैच के साथ ही वनडे मैच में अपना 49वां शतक बनाया था और वह सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंच गए थे। अब न्यूजीलैंड के साथ हुए सेमी फाइनल के साथ ही विराट कोहली ने 100 रनों की पारी खेलकर 50वें शतक के साथ ही मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इधर विराट ने रिकॉर्ड तोड़ा, उधर स्टेडियम में मौजूद अनुष्का शर्मा का रिएक्शन कैप्चर हुआ। विराट कोहली के 100 रन जड़ते ही अनुष्का शर्मा अपनी सीट से खड़ी हो गयीं और उन्होंने विराट कोहली को फ्लाइंग किस देना शुरू कर दिया। उनकी खुशी देखकर ये साफ जाहिर था कि वह इस वक्त कितना गर्व महसूस कर रही है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम के रन-मशीन कोहली ने वनडे करियर का 50वां शतक जड़ा. उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा. वनडे क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले विराट कोहली पहले खिलाड़ी हैं. कोहली इस वर्ल्ड कप में अद्भुत प्रदर्शन कर रहे हैं. वह इस वर्ल्ड कप में अब तक 700 से ज्यादा रन ठोक चुके हैं. अब तक कोहली ने 10 पारियों में 3 शतक और पांच अर्धशतक जड़ा है. हर मुकाबले में उनका सर्मथन करने के लिए वाइफ अनुष्का शर्मा मौजूद रहीं हैं.