
Network Today
कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति विनय पाठक यूनिवर्सिटी लौट आए हैं. सोमवार को वह अपना कार्यभार संभालेंगे. जिस प्रकार से कुलपति अचानक विश्वविद्यालय से लापता हुए थे, उसी तरीके से अचानक वापसी को लेकर चर्चाओं का दौर काफी तेजी शुरू हो गया है. आपको बता दें करीब 2 महीने पहले प्रोफेसर विनय पाठक पर लखनऊ के इंदिरा नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. जिसमें कुलपति के ऊपर कई आरोप लगाए गए थे. जिसके बाद से वह कानपुर विश्वविद्यालय से गायब थे. वहीं जब बीते दिनों उनका वेतन जारी किया गया था. तब कई सवाल उठे थे कि आखिर उनको वेतन कैसे दे दिया गया.
लेकिन प्रशासनिक अफसरों का कहना था कि उन्होंने मेडिकल लीव ले रखी है. जिसकी वजह से वह नहीं आ रहे हैं. ऐसे में उनके वेतन के लिए राजभवन से संस्तुति की गई थी. जिस वजह से उनका वेतन जारी किया गया था.
राजभवन की तरफ से भी क्लीन चिट
विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. अभी तक प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर अवस्थी पदभार संभाले हुए थे. ऐसे में पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि विनय पाठक किसी भी वक्त विश्वविद्यालय में फिर से अपना पद ग्रहण कर सकते हैं और हुआ भी वैसा ही. विनय पाठक कल देर रात में विश्वविद्यालय कैंपस पहुंच गए और आज से वह अपना कुलपति का पदभार संभालेंगे.