
Network Today
जी पी अवस्थी, विशेष संवाददाता
कानपुर। 21 जून विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुस्कान फाउंडेशन ट्रस्ट और महिला पतंजलि योग समिति कानपुर उत्तर के संयुक्त तत्वाधान में शास्त्री नगर स्थित ऊंचा पार्क में योग दिवस मनाया गया जहां आयुष मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल के सभी अभ्यास कराए गए,
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कमलावती सिंह (भाजपा जिला प्रभारी) और सरोज सिंह जिला (अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा) द्वारा किया गया, प्रोटोकॉल के सभी अभ्यास नीलम सिंह जी भारत स्वाभिमान महामंत्री कानपुर उत्तर द्वारा कराया गया, योग अभ्यास में 200 अधिक लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया।
मुस्कान फाउंडेशन ट्रस्ट परिवार के द्वारा शास्त्री नगर स्थित ऊंचा पार्क में निशुल्क योग कक्षा निरंतर कई वर्षों से चल रही है संस्था के अध्यक्ष पूजा गुप्ता में सभी को बताया की योग के माध्यम से हम विभिन्न बीमारियों से बच सकते हैं और शारीरिक मानसिक रूप से पूर्ण स्वास्थ्य रह सकते हैं योग के द्वारा ही हमने करोना जैसी महामारी से जीत हासिल की है।
इसलिए आज के समय योग हमारे जीवन की मूलभूत आवश्यकता बन चुकी है, कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशीष गुप्ता, ममता श्रीवास्तव आकांक्षा भदौरिया संगीता श्रीवास्तव यामिनी बाजपेई नेहा कटियार, राजेश सिंह नीलम सिंह, गीतांजलि यादव, पुष्पा सिंह, माया जी, वीरेंद्र पटेल जी, राजकिशोर यादव आदि उपस्थित रहे