
कानपुर। सिंचाई विभाग की जमीन पर बसी नहर कोठी इन औरैया खेड़ा की बस्ती के अतिक्रमण को हटाने का विरोध करते हुए क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र बताएं ने अभियंता मोहम्मद यासीन पर जमकर गुस्सा उतारा इन बस्तियों को हटाने का नोटिस पहले ही जारी हो चुका है रविवार को क्षेत्र में चौपाल लगाकर विधायक ने कहा कि नहर पटरी चोरी कांड में जिन लोगों के मकान आ रहे हैं वह अतिक्रमण हटा लें लेकिन बाकी लोगों पर बुलडोजर नहीं चलने देंगे उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सिंचाई विभाग की जमीन कब्जा कर चैटिंग की है विभाग उन पर बुलडोजर चला है उन्होंने मुख्यमंत्री का भी हवाला दिया कि किसी गरीब के घर पर नहीं भूमाफिया के यहां बुलडोजर चलाने का आदेश दिया गया है चौपाल में पार्षद दीपक सिंह अखिलेश पांडे डीएन तिवारी लल्लन सिंह मंजू तिवारी अभिनव दीक्षित भड़काऊ आदि मौजूद रहे।