
Network Today
Network Today
जी पी अवस्थी
विधायक मैथानी ने अध्यक्ष महाना से सुझाव रखा कि, जनता के डेवलपमेंट के कामों पर, जो पत्र देते है उस पर शत-प्रतिशत कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए।
लखनऊ, यूपी। उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधानसभा के अध्यक्ष एवं एथिक्स कमेटी के चेयरमैन मा. सतीश महाना के अध्यक्षता में एथिक्स कमेटी की बैठक संपन्न हुई।जिसमें एथिक्स कमेटी के 06 विधायक,समिति के सदस्य के रूप में,गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने भाग लिया।
बैठक में विधायक मैथानी ने अध्यक्ष महाना से सुझाव रखा कि, जनता के डेवलपमेंट के कामों पर, जो पत्र हम लोग याचिका के माध्यम से या जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और उनके विभागों को देते हैं,उस पर शत-प्रतिशत कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए।जनहित के कामों पर जनता की तरफ से, प्रतिनिधि होने के नाते विधायक के सुझाव या निर्देश का पूर्णता पालन होते हुए,जनता को विकास के कार्य, और भी अधिक तेजी से, समर्पित किए जाए।
विधायक जी ने कहा की एथिक्स कमेटी के माध्यम से, किसी के आचरण व्यवहार एवं गतिविधियां आदि, निर्वाहन एवं हस्तक्षेप पर, गंभीरता पूर्वक परिणाम आपके नेतृत्व में आए। जिससे यह नया इतिहास उत्तर प्रदेश की विधानसभा की इस कमेटी के द्वारा, किए गए निर्णय से जनता में अच्छा संदेश जाएगा।
मा. सतीश महाना जी, अध्यक्ष जी ने आस्वस्थ किया कि संपूर्ण कार्यवाही,कमेटी के द्वारा संतुति के आधार पर, सुनिश्चित की जाएगी तथा कमेटी के सभी 6 सदस्यों को किसी दूसरे राज्य (स्टेट) में 31 मार्च से पहले अध्ययन हेतु भेजा जाएगा। जिससे अन्य एस्टेट की कोई अच्छी पहल को, अपने उत्तर प्रदेश में भी लागू कराया जाए और इससे जनता को सीधा लाभ मिले और विधायकों की जनता के प्रति जवाबदेही,सकारात्मक दृष्टि से सुनिश्चित और पूर्ण हो सके।इसके लिए महाना जी ने 20 जनवरी से 31 जनवरी के बीच में इस कमेटी को किसी अन्य स्टेट में, जरूरत के हिसाब से भेजने का निर्णय लिया।
कमेटी के सभी सदस्यों ने हर्ष ध्वनि से महाना जी का स्वागत किया।
उक्त कमेटी में प्रमुख रूप से चेयरमैन के रूप में सतीश महाना एवं विधानसभा के प्रमुख सचिव श् प्रदीप दुबे एवं सदस्य विधायक गणों में सुरेंद्र मैथानी एवं रमाशंकर सिंह एवं समर पाल सिंह एवं श्रीमती रेखा वर्मा आदि विधायक गण उपस्थित थे।