
Network Today
उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा जिसमें राज्य सरकार 2022-23 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी. यह वर्ष का तीसरा सत्र है और इसमें तीन बैठकें होने की संभावना है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की उपस्थिति में सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडेय ने बताया कि तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने की उनकी पार्टी की मांग को स्वीकार कर लिया गया है.
राज्य सरकार कुछ विधायी कार्य कर सकती है और राज्य विधानमंडल के मानसून सत्र के बाद घोषित अध्यादेशों को भी पेश कर सकती है. बता दें कि मानसून सत्र के दौरान योगी सरकार ने 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए का बजट पेश किया था. दोबारा सत्ता में आने के बाद यह योगी सरकार का पहला बजट था. इस दौरान किसान कल्याण, महिला उत्थान, बाल कल्याण, युवाओं और रोजगार के लिए बजट के अंतर्गत धन मुहैया कराया गया था. इसके अलावा तमाम विभागों के लिए अलग-अलग धन आवंटित किए गए थे.