
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर ,यूपी।यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का भजन गाते हुए वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि वीडियो वीडियो में सतीश महाना राम के भक्ति में लीन नजर आए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भक्ति के रस में सराबोर होकर भजन गाते नजर आए जैसे ही सतीश महाना ने राम के चरणों में जो भी आ गया……. दो जहां की रहमते पा गया प्रभु श्री राम भजन गाया तो कार्यक्रम में मौजूद भक्त सुनते ही झूम उठे सतीश महाना के मुख से राम भजन को सुनकर कार्यक्रम में मौजूद भक्तों का उत्साह दोगुना हो गया ।

इसी दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भजन में इस कदर लीन हो गए कि वह भजन गाते चले गए लगातार करीब 2:30 मिनट तक उन्होंने माइक हाथ में थाम कर राम का भजन गाया ।
आपको बता दें कि शनिवार को गांधीग्राम में कथा का आयोजन किया गया था उसी कार्यक्रम में शामिल होने सतीश महाना पहुंचे थे
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने थामा और रामायण की चौपाइयां पढ़ने शुरू कर दी इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल तेजी से हो रहा है
देखिये पूरी खबर नेटवर्क टुडे के डिजिटल चैनल पर👇