
कानपुर। विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद शुक्रवार को सतीश महाना पहली बार अपने शहर कानपुर पहुंचे, जहां उनका समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। जाजमऊ से उनके घर हरजिंदर नगर, लाल बंगला तक रास्ते में उन पर फूल बरसाए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर ल्रखनऊ से कानपुर आने वाले रास्तों पर भारी जाम स्थिति बनी रही।
आपको बतादे उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने शहर कानपुर पहुंचे सतीश महाना का जाजमऊ में समर्थकों ने जोरदार किया स्वागत।
उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ता झंडे, पोस्टर और ढोल लेकर पहुंचे थे। उन पर फूल बरसाकर समर्थकों ने अपनी खुशी का इजहार किया।
इस मौके पर जाजमऊ में मेयर प्रमिला पांडे, विधायक सुरेंद्र मैथानी, राकेश तिवारी, बीडी राय, पार्षद कैलाश पांडे, सुरेंद्र अवस्थी, अमिताभ पांडेय, पार्षद गोपाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे। इस दौरान कुछ मुस्लिम महिलाएं भी पहुंची थीं। महाना के स्वागत को समर्थक काफिले के साथ पैदल और वाहनों से पहुंचे। यहां से स्वागत के बाद जाजमऊ सर्विस लेन से होते हुए महाना का काफिला जेके पहुंचा। इसके बाद हरजेंद्र नगर चौराहा पहुंचा।
जाम खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को मशक्त करनी पड़ी
जाम खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को मशक्त करनी पड़ी
सतीश महाना के स्वागत के लिए सुबह 10 बजे से ही जाजमऊ गंगापुल के पास से भाजपाइयों का जमावड़ा लगने लगा। यहां सैकड़ों की संख्या में वाहन जमा थे। इसके साथ हाईवे पर वाहनों की कतार लगी थी, लेकिन ट्रैफिक पुलिस सिर्फ पैदल खड़े लोगों को । इसके अलावा जाजमऊ से फ्लाईओवर की सर्विस लेन पूरी तरह बंद रही। इससे जाजमऊ या जेके जाने वाली लोगों को फ्लाईओवर से चढ़कर रामादेवी से वापस उल्टा आना पड़ा।