
Network Today
कानपुर। बांग्लादेशी नागरिक रिजवान और उसके परिवार को भारतीय नागरिक बनाने के लिए प्रमाण देने वाला पार्षद मन्नू रहमान को एसआईटी टीम ने मंगलवार को कैंट इलाके से गिरफ्तार किया है।
सपा विधायक इरफान सोलंकी को विदेशी नागरिक को संरक्षण देने के मामले में पुलिस ने आरोपित बनाया है। इसी प्रकरण में मूलगंज के रहने वाले पार्षद मन्नू रहमान भी आरोपित हैं, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस आयुक्त ने पूरे प्रकरण की जांच करने के लिए एक एसआईटी टीम गठित की थी।
इसी मामले में एसआईटी टीम ने मंगलवार को कैंट थाना क्षेत्र से मूलगंज के रहने वाले पार्षद मन्नू रहमान को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करने के बाद, न्यायालय में पेश किया जाएगा।