Trending

वायुसेना प्रमुख ने दी चौतरफा हमले की चेतावनी:चीन और पाकिस्तान दो तरफा मोर्चा खोल सकते हैं, हमें इमरजेंसी के लिए तैयार रहना होगा

Network Today

एक तरफ से पाकिस्तान और दूसरी तरफ से चीन, भारत की भौगोलिक स्थिति कुछ ऐसी है कि दोनों दुश्मन देश भारत के लिए खतरा बने हुए हैं। अब इस बात की तस्दीक एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने भी कर दी है। उन्होंने चीन और पाकिस्तान की तरफ से एक-साथ हमले की आशंका जताते हुए कहा है कि भारत को पश्चिमी और उत्तरी बॉर्डर पर फैली अशांति और अस्थिरता को ‘टू फ्रंट कंटिन्जेंसी’ यानी दो-तरफा हमले की स्थिति के तौर पर देखना चाहिए और इसी के मुताबिक अपनी तैयारियां पूरी रखनी चाहिए।

देश पर हर तरफ से हमला किया जा सकता है

न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि भारत पर हर तरफ से हमला किया जा सकता है। मिलिट्री स्टैंड-ऑफ से लेकर खुफिया जानकारी के गलत इस्तेमाल और पावर सोर्सेज के हैक किए जाने तक कुछ भी हो सकता है। ऐसे में भारत के सुरक्षा सिस्टम और क्षमताओं को इन चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा।

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जननरल बिपिन रावत और पूर्व सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे ने भी उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर चीन और पाक की तरफ से एक-साथ हमले की चिंता जाहिर की थी, लेकिन यह पहली बार है जब किसी मौजूदा सेनाप्रमुख ने दो-तरफा युद्ध की आशंका जताते हुए डिटेल प्लान बनाने की बात कही है।

हमें हर खतरे को भांपने की जरूरत
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ से पूछा गया कि क्या यूक्रेन में रूसी हमले को देखकर चीन LAC के पास अपनी गतिविधियों में तेजी लाने के लिए प्रेरित हो सकता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सभी वैश्विक और जियोपॉलिटिकल इवेंट्स का भारत और चीन के संबंधों पर क्या असर पड़ सकता है, इसका सभी स्तरों पर सभी डोमेन में लगातार आकलन किया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि एक देश के रूप में हमें अपने निकटतम और भविष्य के सभी खतरों का सटीक आकलन करने की जरूरत है, ताकि उनसे लड़ने के लिए जरूरी क्षमताओं को तैयार किया जा सके।

भारतीय वायु सेना कभी भी विरोधियों को जवाब दे सकती है
दोनों देशों के बीच बॉर्डर को लेकर चल रहे विवाद के बावजूद चीन ने उत्तरी लद्दाख में बॉर्डर के पास अपने फायटर जेट्स तैनात कर रखे हैं, इस बारे में पूछने पर एयर चीफ मार्शल ने कहा कि भारतीय वायु सेना जब चाहे बहुत ही कम समय के अंदर विरोधी को मुंहतोड़ जवाब दे सकती है।

दो तरफ युद्ध की तैयारी रखने में ही समझदारी
​​​​​​जियोपॉलिटल बदलावों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में होने वाले किसी भी संघर्ष के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के सभी एलिमेंट्स को एक होना पड़ेगा। हमें इसे ‘ऑल ऑफ नेशन अप्रोच’ के तौर पर देखना होगा।

उन्होंने कहा कि हमारे पश्चिमी और उत्तरी बॉर्डर पर कई चुनौतियां हैं, ये खासतौर से इस वजह से हैं क्योंकि यहां सीमाओं पर पहले से अशांति फैली हुई है। उन्होंने कहा कि कि हमारे लिए समझदारी इसी में होगी कि हम हालात को ‘दो-तरफा युद्ध की स्थिति’ के तौर पर देखें और उसके लिए वैसी ही तैयारी करें।

उन्होंने कहा कि देश की सेना के ऑपरेशनल प्लान, उनकी क्षमताओं में इजाफा और ट्रेनिंग ऐसी होनी चाहिए जिसमें किसी भी तरफ से आने वाले बड़े से बड़े खतरे से निपटने की तैयारी हो।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button