
कानपुर। लोक निर्माण मंत्री एवं कानपुर मंडल के प्रभारी जितिन प्रसाद शनिवार को जिले के दौरे पर आ रहे हैं। वह जनप्रतिनिधियों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। गुजैनी स्थित मलिन बस्ती में भाजपा नेताओं के साथ शनिवार को दोपहर ढाई बजे निरीक्षण करेंगे। मलिन बस्ती में ही वहां के लोगों के साथ भोजन भी करेंगे।
जिला प्रशासन के साथ विकास कार्य का मुआयना करने के बाद शाम को सर्किट हाउस में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। उसके बाद सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार को 11 बजे चौबेपुर ब्लाक के मरियानी गांव में चौपाल भी लगाएंगे। उसके बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे।