एमएलसी चुनाव के लिए 24 बूथों पर मतदान जारी, पांच उम्‍मीदवारों का भविष्‍य दांव पर

आजमगढ़। आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के किए जिले के 24 बूथों पर सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है। जिले के 4238 मतदाता प्राथमिकता के आधार पर सभी को वोट कर रहे हैं।

इस बार के चुनाव में भाजपा से फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक रमाकांत यादव के पुत्र व फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव, सपा से राकेश कुमार यादव गुड्डू और भाजपा के एमएलसी रहे यशवंत सिंह के पुत्र विक्रांत सिंह रिशू निर्दल प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। इसके अलावा दो अन्य निर्दल प्रत्याशी अंब्रेश व सिकंदर प्रसाद कुशवाह भी भाग्य आजमा रहे हैं। इस तरह इस चुनाव में पांच प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हो रहा है।

राकेश कुमार यादव गुड्डू पिछले चुनाव में इस सीट से एमएलसी रहे हैं। हालांकि विधानसभा चुनाव में जिले के सभी 10 सीट पर कब्जा कर सपा का हौसला बुलन्द है। इस चुनाव में अरुण कुमार यादव पर भरोसा जताते हुए भाजपा कितना करिश्मा कर पाएगी यह 12 अप्रैल को मतगणना के दिन दिखेगा। सपा भी इस सीट को पाने के लिए जी जान लगा रही है। इस बार का चुनाव दिलचस्प होना माना जा रहा है।

आजमगढ़ व मऊ जिले में 5050 मतदाता : आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन में 5050 मतदाता है। आजमगढ़ में 4238 और मऊ में 1712 मतदाता वोट कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button