
Network Today
इस्लामाबाद. लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को गुरुवार को पाकिस्तान का नया सेना प्रमुख (सीओएएस) नियुक्त किया गया, जिससे देश में हफ्तों से चली आ रही अटकलों और राजनीतिक खींचतान खत्म हो गई है.
‘पाकिस्तान के प्रधान मंत्री मुहम्मद शाहबाज शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में और लेफ्टिनेंट जनरल सैयद असीम मुनीर को संवैधानिक अधिकार का उपयोग करते हुए सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है.’ पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने ट्वीट किया. औरंगजेब ने कहा कि इस बारे में जानकारी पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को भेजी गयी है.
बुधवार को, पाकिस्तान सरकार ने पुष्टि की कि उसे नए सीओएएस की नियुक्ति के लिए ‘नामों के पैनल’ के साथ रक्षा मंत्रालय से इस बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी.
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘प्रधानमंत्री कार्यालय को रक्षा मंत्रालय से अध्यक्ष ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ की नियुक्ति के लिए नामों के एक पैनल के साथ जानकारी प्राप्त हुई है. प्रधान मंत्री निर्धारित के अनुसार प्रक्रिया के मुताबिक नियुक्तियों पर निर्णय लेंगे.’