
कानपुर। कानपुर स्वरूप नगर में लेदर कारोबारी के घर लाखों के जेवरात चोरी होने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस की जांच में लेदर कारोबारी का शक सही निकला है और घर पर काम करने वाले नौकर ने ही वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके 40 लाख रुपये कीमत के जेवरात बरामद कर लिए हैं।
स्वरूप नगर के सेवेन बंग्लो निवासी विराज कोहली लेदर कारोबार हैं। विराज ने स्वरूप नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें पत्नी के जेवरात चोरी होने की जानकारी दी थी। उन्होंने घर में काम करने वाले नौकर विश्व बैंक बर्रा निवासी मोहित पाल पर शक जताया था। डीसीपी पश्चिम बी बीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पुलिस ने मामले में 23 वर्षीय मोहित को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो उसने घटना स्वीकार की है। उसने बताया है कि घटना से कुछ दिनों पहले जब विराज की पत्नी खुशबू जेवर निकाल रही थी तो उस समय कमरे में सफाई कर रहा था। उसकी नजर गहनों पर पड़ी चुपचाप गहनों की फोटो मोबाइल में ली। इसके बाद अपने दोस्त नीरज को सभी फोटो भेज दी।
इसपर नीरज ने उसे गहने असली होने और कीमत लाखों में होने की जानकारी दी। मोहित ने बताया कि एक मार्च को खुशबू से अलमारी के लाकर की चाबी बेड पर छूट गई। उसने देखा कि कमरे में कोई नहीं है तो चाबी लेकर अलमारी का लॉकर खोला और सभी गहने चुराने के बाद चाबी वहीं रख दी। रात 11:00 बजे उसने फोन करके भाई रोहित पाल को घर पर बुलाया और सारे गहनों को कुशन कवर में रखने के बाद नीचे कूड़ा फेंकने के बहाने ले गया। उसने सारे जेवर भाई को दिए। डीसीपी पश्चिम ने बताया कि मोहित व उसके भाई रोहित पाल को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर हीरे का हार, हीरे की ईयर रिंग, हीरे के झुमके, हीरे की अंगूठी, हीरे की चूड़ियां, हीरे का ब्रेसलेट, चांदी की दो कटोरी चम्मच प्लेट बरामद कर लिया गया है। जेवरों की कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई गई है।