Trending

लाल किले से बोले मोदी- भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से लड़ना होगा, मुझे साथ चाहिए

Network Today

देश आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर बार की तरह लाल किले पर तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया. आजादी के जश्न के बीच राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं

नेटवर्क टुडे Aug 15, 2022 | 9:07 AM

देश आज आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद. पीएम मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित भी किया. ये उनका लाल किले से 9वां भाषण था. इससे पहले उन्होंने वहां तिरंगा भी फहराया. पीएम मोदी आज राजघाट गए और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जमीन से लेकर आसमान तक कड़ा पहरा है, चप्पे चप्पे पर पुलिस है और ड्रोन से नजर रखी जा रही है. आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहली बार मेड इन इंडिया बंदूकों से पीएम को सलामी दी गई. इसके बाद लाल किले की प्राचीर पर भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने फूलों की बरसात की.

2015 में नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ा था
2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 86 मिनट का भाषण देकर पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ा था। नेहरू ने 1947 में लाल किले से 72 मिनट लंबा भाषण दिया था।

पीएम ने संबोधन में क्या कहा

पीएम ने आज देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व के कोने-कोने में भारत का तिरंगा आन, बान, शान से लहरा रहा है. पीएम मोदी ने कहा, आज का ये दिन ऐतिहासिक है. आज नए संकल्प और नई साह के साथ कदम बढ़ाने का शुभ अवसर है. आजादी के जंग में गुलामी का पूरा काल खंड संघर्ष में बीता है. हिंदुस्तान का कोई कोना ऐसा नहीं था जहां के लोगों ने सैकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो. अपनी जिंदगी न खपाई हो. आहुती न दी हो. आज हम सब देशवासियों के लिए हर महापुरुष को, त्यागी को बलिदानी को नमन करने का अवसर है. उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लेने का अवसर है.

 

उन्होंने आगे कहा कि मैं इस स्वतंत्रता दिवस पर सभी भारतीयों और भारत से प्यार करने वालों को बधाई देता हूं. आज नए संकल्प के साथ नई दिशा की ओर कदम बढ़ाने का दिन है. न सिर्फ हिंदुस्तान का हर कोना बल्कि दुनिया के हर कोने में आज किसी न किसी रूप में भारतीयों के द्वारा या भारत के प्रति अपार प्रेम रखने वाला विश्व के हर कोने में ये हमारा तिरंगा आन-बान-शान के साथ लहरा रहा है.

देखिये प्रधानमंत्री मोदी ने लालकिले  से  क्या कहा

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button